होम टेलीविजन दिशा परमार से फैन ने पूछा सिंदूर क्यों नहीं लगाती हो? देखिए...

दिशा परमार से फैन ने पूछा सिंदूर क्यों नहीं लगाती हो? देखिए राहुल वैद्य का रिएक्शन

467
0
Rahul Vaidya

16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे गायक राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Rahul Vaidya) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के जरिए अपने फैंस से बातचीत की। इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पूरा होने पर राहुल फोटो शेयरिंग एप पर लाइव आए और दिशा भी उनके साथ नजर आईं। दिशा और राहुल को जहां इस लाइव के दौरान फैन्स का प्यार मिला, वहीं एक फैन ने दिशा से माथे पर सिंदूर न लगाने के बारे में पूछ लिया।

इंस्टाग्राम सेशन के दौरान एक यूजर ने दिशा से पूछा कि उन्होंने सिंदूर क्यों नहीं लगाया है। जिसके बाद राहुल वैद्य ने फैन की बात को आगे बढ़ाते हुए दिशा परमार से ही पूछ लिया कि उन्होंने सिंदूर क्यों नहीं लगाया है। इस पर दिशा ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में अपने पति राहुल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने लगाया ही नहीं। टाइम ही नहीं मिलता इन्हें। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि इन्होंने ‘बिग बॉस’ में वादा किया था कि ये हर दिन मुझे सिंदूर लगाएंगे। हालांकि, ऐसा लगता है कि राहुल को अपना वादा याद नहीं है।

Rahul Vaidya

राहुल फिर बात संभालते हुए कहा कि, “टाइमिंग अलग अलग होता है, जब तैयार होती हो तो खुद लगा दिया करो। सिंदूर पति की निशानी होती है पर दिशा… धन्यवाद जिसने भी याद दिलाया, दिशा कल से रोज सिंदूर लगाना।”

कई प्रशंसकों ने राहुल से लाइव के दौरान सिंदूर को दिशा की माथे पर लगाने के लिए कहा। हालांकि, गायक ने कहा कि उन्हें दिशा के सिंदूर नहीं लगाने से कोई समस्या नहीं है।

कुछ देर बाद एक अन्य फैन ने दिशा को अपनी शादी की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। अभिनेत्री ने अपने पति राहुल को तब हैरान कर दिया जब उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे नहीं पहना है। इसके बाद राहुल ने कहा “शादी की अंगूठी भी नहीं पहनी तुमने। हे भगवान !!” दिशा ने बड़े प्यार से समझाया: “बेबी मैं काम कर रही थी ना तो मैंने उतार के रख दी थी। फिर मैं पहना भूल गई।”

यह भी पढ़ें – ये 5 बॉलीवुड हसीनाएं खूबसूरती के लिए करा चुकी हैं अपनी ब्रेस्ट इम्प्लांट!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें