होम मनोरंजन फराह खान ने अर्जुन-मलाइका को लेकर कही ये बात

फराह खान ने अर्जुन-मलाइका को लेकर कही ये बात

927
0

फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ न कुछ नई अपडेट फैंस संग साझा करती रहती हैं. इन दिनों वो टीवी शो ‘झलक दिखलाजा 11’ में बतौर जज नजर आ रहीं हैं. अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा के जज हैं. इसी शो के सेट से फराह खान इन दिनों अपडेट साझा कर रही हैं. बीते दिन उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद उनकी साथी मलाइका अरोड़ा के अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप रूमर्स पर पूरी तरह ताला लग गया है. अब वीडियो में फराह खान ने ऐसा क्या दिखाया, ये आपको विस्तार से बताते हैं.

दरअसल, टीवी शो ‘झलक दिखलाजा 11’ के सेट पर इन सितारों का काफी लंबा दिन बीत रहा है. ऐसे में इन्हें खाना भी सेट पर ही खाना पड़ता है. इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने सभी को अपनी वैनिटी वैन में खाना खिलाया. ये खाना मलाइका नहीं बल्कि अर्जुन कपूर के घर से आया था. वीडियो में फराह खान अलग-अलग प्रकार का खाना दिखाते हुए कहती हैं कि ये सब अर्जुन कपूर के घर से आया है और इसे मलाइका ने खुद अपने हाथों से अर्जुन कपूर को फोन करके मंगावाया है. लजीज खाने के लिए फराह खान अपने दोस्त अर्जुन कपूर को धन्यवाद भी कहती हैं. साथ ही फराह दिखाती हैं कि ये खाना कौन-कौन एंजॉय कर रहा है. खाना खाने वालों में धनश्री के पति युजवेंद्र चहल, रित्विक धनजानी, रवीना टंडन और सिद्धार्थ नजर आए. साथ ही मलाइका भी प्लेट में खाना लेकर सोफे पर बैठी दिखीं. 

इस वीडियो के कैप्शन में फराह खान ने लिखा, ‘झलक दिखलाजा शूट पर प्री बर्थडे सेलिब्रेशन, ऐसे दोस्त पाकर बहुत अच्छा लगा जिन्होंने आज मुझे बिगाड़ दिया.. मेरे लिए दोपहर के भोजन का आयोजन करने के लिए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को धन्यवाद. मेरे लिए एक विशेष व्यंजन लाने के लिए  रवीना टंडन को धन्यवाद. अधिकतर खाने को खत्म करने के लिए रित्विक और युजवेद्र चहल को धन्यवाद. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें