होम बॉलीवुड 50 साल के हुए फरहान

50 साल के हुए फरहान

730
0

बॉलीवुड के सुपर स्टार फरहान अख्तर आज 50 साल के हो गए है. फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 में मुंबई में हुआ था. फरहान अख्तर बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता में से एक हैं. इसके साथ ही वो एक बेहतरीन निर्माता भी हैं. या ये भी कह सकते हैं कि फरहान का नाम बाॅलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में आता है, जो मल्टी टैलेंटेड हैं. जानिए उनके बारे में कुछ फैक्ट्स

पहली फिल्म के सारे गाने खुद ही गाए

फरहान अख्तर ने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म के सारे गाने फरहान ने खुद गाए और अपनी मखमली आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया. 

काॅकरोच से डरते हैं एक्टर

आपको जानकर हौरानी होगी की फरहान को काॅकरोच से डर लगता है. इस बात का खुलासा उनकी बहन जोया ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

किटी पार्टी में रमी के शौकिन हैं एक्टर

फरहान को रमी खेलने का बहुत शौक है. इस बात का खुलासा भी उनकी बहन जोया ने ही किया था. 

मां के डर से किया था इस फिल्म का निर्देशन

फरहान अख्तर ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ का निर्देशन तब किया था, जब उनकी मां ने उन्हें ये धमकी थी कि अगर वो अपने करियर को लेकर सीरियस नहीं हुए थे वह उन्हें घर से बाहर निकाल देंगी. 

एक्टर को नहीं आती ड्राइविंग

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी की पहले फरहान को ड्राइविंग नहीं आती थी. उन्होंने 22 साल की उम्र में कार चलाना सीखा था. वहीं कार्तिक काॅलिंग कार्तिक साइन करने के बाद एक्टर ने वाइक चलानी सीखी थी. 

50 बार देखी शोले

फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म शोले को 50 बार देखा था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें