होम बॉलीवुड सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को लेकर कही ये बात

सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को लेकर कही ये बात

859
0

फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इस के रन टाइम को लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं. ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका और दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभा रहे हैं. अब फिल्म ‘फाइटर’ के रन टाइम को लेकर चल रही अफवाहों पर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को एक साथ देखने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

पहले खबरें थीं कि इसका रन टाइम 3 घंटे 10 मिनट होगा. एक्स यानी ट्विटर पर सिद्धार्थ ने लिखा, ‘#फाइटर रन टाइम 3 घंटे 10 मिनट एक अफवाह है. रियल रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट से कम है.’ इस बात से इतना तो साफ है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलने वाला है. 

एक बार फिर ऋतिक रोशन यूनिफॉर्म में नजर आने वाले हैं और इस बार उनके साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी साथ में काम करते नजर आने वाले हैं. ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स पायलेट के रोल में लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं उनके साथ एक्शन करते हुए दीपिका पादुकोण भी दिखाई देने वाली हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक केमिस्ट्री भी फिल्म में देखने को मिलने वाली है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें