होम बॉलीवुड जानिए कब रिलीज होगी ऋतिक की ‘फाइटर’

जानिए कब रिलीज होगी ऋतिक की ‘फाइटर’

895
0

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है. 

इसी बीच एक्टर ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी ‘फाइटर’ को लेकर कुछ खास डिटेल शेयर की है. Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट ऑफिशियल अनाउंस हो गई है. फिल्म के पोस्टर को देख लोगों को इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म से कर रहे हैं.

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन-थ्रिलर फिल्म Fighter का पहला लुक रिलीज कर दिया है. एक्टर के इस लुक ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. बता दें कि ऋतिक ने अपने लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. इस पोस्टर में एक्टर स्कवाड्रन लीडर के लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फाइटर प्लेन को हाथ लगाते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ में एक्टर ऋतिक रोशन एक एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. ‘फाइटर’ के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है.

बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी साल 2024 में रिलीज होगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें