होम बॉलीवुड 27 अप्रैल को होगा Filmfare Awards 2023 का आयोजन

27 अप्रैल को होगा Filmfare Awards 2023 का आयोजन

1248
0

बीते दिनों में 68वें Hyundai Filmfare Awards 2023 के लिए नामों का ऐलान हो चुका है. बता दें कि इस पुरस्कार के लिए 19 श्रेणियों में कलाकारों का नामांकन किया गया है. 

इस वर्ष अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी सलमान खान के साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल द्वारा की जाएगी. वहीं विक्की कौशल से लेकर टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर और यहां तक कि गोविंदा तक, कई हस्तियां अपने प्रदर्शन के साथ फिल्मफेयर मंच पर धूम मचाने को तैयार हैं.

बता दें कि यह कार्यक्रम 27 अप्रैल को आयोजित होने वाला है. इसे महाराष्ट्र पर्यटन के सहयोग से आयोजित किया जाएगा, मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा.

वहीं, 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का प्रसारण 28 अप्रैल, 2023 को रात 9 बजे किया जाएगा. Hyundai Motor India इस इवेंट की टाइटल पार्टनर है. अवार्ड्स का ओटीटी प्रीमियर कलर्स सिनेप्लेक्स होगा.

निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नॉमिनेट किया है. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए  संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस की घोषणा हुई हैं, सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम और सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (पुरुष) सहित दस और नॉमिनेशन किए हैं, वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी टॉप 6 में हैं. ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ फिल्म भी इस साल की नॉमिनेटेड फिल्मों में शामिल हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें