होम बॉलीवुड Filmfare OTT Awards में इन सितारों का जलवा

Filmfare OTT Awards में इन सितारों का जलवा

739
0

Filmfare OTT Awards में सितारों का जलवा देखने को मिला. कई बॉलीवुड सितारों ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इन सितारों की लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर मनोज बाजपेयी और राज कुमार राव जैसे नाम शामिल हैं. आलिया भट्ट ने अपने वेब डेब्यू ‘डार्लिंग्स’ के साथ फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में बड़ी जीत हासिल की. मनोज बाजपेयी भी अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे. उन्होंने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार जीता. इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली सोनम कपूर भी सितारों से भरे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी थीं.

ये सितारे हुए शामिल

रविवार की रात आयोजित हुए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में एजाज खान, प्रतीक गांधी, निम्रत कौर, राधिका मदान, राजकुमार राव, भाग्यश्री, अवंतिका दसानी, दीया मिर्जा, जैकी श्रॉफ और करिश्मा तन्ना सहित अन्य लोग भी नजर आए. 

इन लोगों ने अपने नाम किया पुरस्कार

करिश्मा तन्ना अभिनीत हंसल मेहता की ‘स्कूप’ ने सर्वश्रेष्ठ सीरीज का पुरस्कार जीता. वहीं ‘ट्रायल बाय फायर’ ने सर्वश्रेष्ठ श्रीरीज क्रिटिक्स का पुरस्कार जीता. विक्रमादित्य मोटवाने ने जुबली के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक वेब सीरीज का पुरस्कार जीता और रणदीप झा ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक क्रिटिक्स का पुरस्कार जीता. विजय वर्मा ने पुरुष श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सीरीज का पुरस्कार जीता, जबकि राजश्री देशपांडे ने फीमेल श्रीणी में पुरस्कार हासिल किया. करिश्मा तन्ना और सोनाक्षी सिन्हा दोनों को उनके संबंधित शो ‘स्कूप’ और ‘दहाड़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सीरीज (महिला) का अवॉर्ड मिला. 

जानें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 के सभी विजेताओं के बारे में- 

  • बेस्ट सीरीज- स्कूप
  • बेस्ट सीरीज क्रिटिक्स- ट्रायल बाय फायर
  • बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली के लिए)
  • बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स- रंदीप झा (कोहर्रा के लिए)
  • बेस्ट एक्टर सीरीज, ड्रामा (पुरुष)- सुविंदर विक्की (कोहर्रा के लिए)
  • बेस्ट एक्टर सीरीज क्रिटिक्स, ड्रामा (पुरुष)- विजय वर्मा (दाहाद के लिए)
  • बेस्ट एक्टर सीरीज, ड्रामा (महिला)- राजश्री देशपांडे (अग्नि परीक्षण के लिए)
  • बेस्ट एक्टर सीरीज क्रिटिक्स, ड्रामा (महिला)- करिश्मा तन्ना (स्कूप के लिए) और सोनाक्षी सिन्हा (दाहाद के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज, ड्रामा (पुरुष)- बरुण सोबती (कोहर्रा के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज, ड्रामा (महिला)- तिलोत्तमा शोम (दिल्ली क्राइम सीजन 2 के लिए)
  • बेस्ट एक्टर सीरीज, कॉमेडी (पुरुष)- अभिषेक बनर्जी (द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस के लिए)
  • बेस्ट एक्टर सीरीज, कॉमेडी (महिला)- मानवी गगरू (टीवीएफ ट्रिपलिंग के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज, कॉमेडी (पुरुष)- अरुणाभ कुमार (टीवीएफ पिचर्स एस2 के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज, कॉमेडी (महिला)- शेरनाज पटेल (टीवीएफ ट्रिपलिंग एस3 के लिए)
  • बेस्ट कॉमेडी सीरीज (स्पेशल)- टीवीएफ पिचर्स एस2
  • बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल सीरीज (स्पेशल)- सिनेमा मरते दम तक
  • बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल- सिर्फ एक बंदा काफी है
  • बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म- अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफी है के लिए)
  • बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)- मनोज बाजपेयी (सिर्फ एक बंदा काफी है के लिए)
  • बेस्ट एक्टर फिल्म, क्रिटिक्स (पुरुष)- राजकुमार राव (मोनिका ओ माय डार्लिंग के लिए)
  • बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला)- आलिया भट्ट (डार्लिंग्स के लिए)
  • ​बेस्ट एक्टर, फिल्म क्रिटिक्स (महिला)- शर्मिला टैगोर (गुलमोहर के लिए) और सान्या मल्होत्रा (कटहल के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)- सूरज शर्मा (गुलमोहर के लिए)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला)- अमृता सुभाष (लस्ट स्टोरीज 2 के लिए) और शेफाली शाह (डार्लिंग्स के लिए)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें