होम बॉलीवुड नहीं रहे लोकप्रिय फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार

नहीं रहे लोकप्रिय फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार

266
0

लोकप्रिय फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिय है. बता दें कि उनकी उम्र 67 साल थी. उनकी मौत मुंबई में हुई है. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त व फिल्म मेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर की है. खबर है कि प्रदीप लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनके शरीर में पोटेशियम लेवल घट गया था वह डायलिसिस पर थे.  

रात को उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां 3:30 बजे उनका देहांत हो गया. प्रदीप का का अंतिम संस्कार आज 4:00 बजे सैंटाक्रूज में किया जाएगा. उनके निधन की खबर शेयर करते हुए हंसल मेहता ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “प्रदीप सरकार, दादा, RIP” हंसल की इसी पोस्ट को रीट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा है, “ये घटना काफी चौंकाने वाली है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे दादा.” अजय देवगन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. 

प्रदीप सरकार को उनकी महिला प्रधान फिल्मों के लिए जाना जाता था. उन्होंने बॉलीवुड को ‘परिणीता’, ‘हेलिकॉप्टर ईला’ और ‘मर्दानी’  जैसी दमदार फिल्में दी हैं. प्रदीप के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में फिल्म ‘परिणीता’ से डायरेक्शन डेब्यू किया थाा. फिर उन्होंने साल 2007 में ‘लागा चुनरी में दाग’, साल 2010 में ‘लफंगे परिंदे’ और साल 2014 में ‘मर्दानी’ को निर्देशित किया. 

रानी मुखर्जी के साथ ‘मर्दानी’, काजोल के साथ ‘हेलीकॉप्टर इला’,   दीपिका पादुकोण के साथ ‘नादान परिंदे’ और विद्या बालन को ‘परिणीति’ के साथ बड़े पर्दे पर लांच करने वाले प्रदीप सरकार ने हमेशा महिला प्रधान फिल्मों को खूबसूरत तरीके से पेश किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें