होम बॉलीवुड साहिल खान पर मामला दर्ज

साहिल खान पर मामला दर्ज

399
0

हिन्दी फिल्म अभिनेता साहिल खान को लेकर एक बड़ी खबर है. दरअसल, बताया जा रहा है कि उन पर हाल ही में एक एफआईआर दर्ज हुई है. खबरों के मुताबिक यह एफआईआर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है. एक्टर ने एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट किया था. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. इस मामले को लेकर एक्टर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

 

बता दें साहिल खान पर आरोप लगा है कि उन्होंने उस महिला को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले को लेकर पुलिस तेजी से जांच कर रही है. यह एफआईआर मंगलवार को दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने साहिल खान के साथ-साथ विदेशी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता के अनुसार विदेशी महिला उसके पति के साथ काम करती थी कुछ समय बाद उसी पहचान अभिनेता से हुई फिर दोनों ने मिलकर शिकायतकर्ता के पति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शिकायतकर्ता ने बताया की उन्होंने अब तक दोनों को रंगदारी के रूप में करीब 50 लाख रुपये दे चुकी है.

साहिल खान ‘स्टाइल’, ‘एक्सक्यूज मी’, ‘अलादीन और रामा: द सेवियर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. कुछ समय से वह अपना बिजनेस संभाल रहे हैं. साहिल खान(Sahil Khan)  का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी साहिल खान विवादों में रहे हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें