होम बॉलीवुड थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ‘Flight’ फिल्म का ट्रेलर जारी, यहाँ देखें...

थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ‘Flight’ फिल्म का ट्रेलर जारी, यहाँ देखें वीडियो!

678
0
Flight movie

बॉलीवुड अभिनेता मोहित चड्ढा की अपकमिंग फिल्म ‘फ्लाइट’ (Flight movie) जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। मंगलवार को इस फिल्म के ट्रेलर को लाँच कर दिया गया। ट्रेलर को देख कर साफ पता चल रहा है कि इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलेगा। 

ट्रेलर की शुरूआत में मोहित चड्डा प्लेन की बेल्ट पकड़े नजर आते हैं और बैकग्राउंड में एक डायलॉग सुनाई देता है, “अभी मरने का मूड नहीं है।”

Flight movie

फ्लाइट फिल्म (Flight movie) 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में मोहित चड्डा के अलावा पवन मल्होत्रा, जाकिर हुसैन, शिबानी बेदी और प्रीतम सिंह भी होंगे। इस फिल्म के निर्देशक सूरज जोशी हैं और इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।

बता दें कि फिल्म में मोहित चड्डा रणवीर मल्होत्रा की भूमिका में हैं, जो उस खतरनाक, दिल दहला देने वाले हादसे के इकलौते साक्षी हैं जिस दिन प्लेन क्रैश होता है। फ्लाइट 815 जिसे आदित्यराज उड़ा रहे होते हैं, जंगल में क्रैश हो जाता है। उनका कोई साथी नहीं बचता। बचता है तो बस एक भूखा, जख्मी, इंसान. जिसके पास उम्मीद के आलावा कोई सहारा नहीं होता। फिर असली लड़ाई शुरू होती है। विमान हादसे के जाँच के आदेश होते हैं। इस तरह तलाश के दौरान ब्लैक बॉक्स मिलता और जाँच कमेटी में खलबली मच जाती है।

यह भी पढ़ें – जानिए कब रिलीज होगी साइना नेहवाल की बायोपिक, सामने आया टीजर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें