फ्रांस की राजधानी पेरिस में 57 वर्षीय अभिनेत्री कोरेन मासिरो (Corinne Masiero) ने सरकार के खिलाफ विरोध जताने का अलग ही तरीका अपनाया है, जिसके बाद वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
बता दें कोरेन मासिरो (Corinne Masiero) ने कोरोना महामारी के दौरान थियेटर और सिनेमाघरों को बंद करने के सरकार फैसले का विरोध करने के लिए सीजर अवार्ड सेरेमनी के दौरान, सबके सामने टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए और न्यूड हो गईं। इसके बाद वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दरअसल, अवार्ड सेरेमनी में अभिनेत्री कोरेन मासिरो डंकी कॉस्ट्यूम में आई थीं। सबकी निगाहें उन पर थी। तभी अचानक वह अपना वह कॉस्ट्यूम उतारकर न्यूड हो गईं, जिसके बाद सभी भौंचक्के रह गए।
उन्होंने अपने शरीर पर प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स के नाम एक संदेश भी लिखा हुआ था कि ‘कल्चर नहीं तो फ्यूचर नहीं।’ वहीं उनके शरीर के पिछले भाग पर लिखा था, “हमें हमारी कला लौटा दो, जीन।”
इससे पहले बीते साल दिसंबर महीने में सैकड़ों की संख्या में कलाकारों ने भी पेरिस में सिनेमा और कला को बचाने के लिए आवाज उठाई थी।
यह भी पढ़ें – #MeToo Stories: अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली मीशा शफी को 3 साल की जेल, जानिए क्या है पूरा मामला