होम बॉलीवुड गदर 2 का पहला गाना जारी

गदर 2 का पहला गाना जारी

785
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 को लेकर इन काफी जबरदस्त बज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म के टीजर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आई थी. इसी बीच निर्माताओं ने इस फिल्म के पहले गाने को भी जारी कर दिया है. 

बता दें कि ‘गदर 2’ के पहले गाने ‘उड़ जा काले कावा’ में सनी देओल और अमीशा पटेल की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिल रही है, जो फैंस का दिल जीत रही है. दोनों ही आंखों ही आखों में बातें कर रहे हैं. यही नहीं दोनों पुराने लंहे याद करते देखे जा सकते हैं. दोनों की जोड़ी ‘गदर’ की तरह ही रिफ्रेशिंग लग रही है और दोनों का अंदाज दिल जीतने वाला है. वैसे ये गाना पुराने वाले ‘उड़ जा काले कावा’ का रीमेक है. 

सनी देओल और जी म्यूजिक कंपनी ने गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘फिर से होगी प्यार की बरसात, उड़ जा काले कावा की धुन के साथ! गाना आ गया है, अभी ट्यून करें. इस स्वतंत्रता दिवस गदर 2 आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने.’

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे. फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें