होम बॉलीवुड ‘गदर 2’ से खुला बड़ा राज

‘गदर 2’ से खुला बड़ा राज

1721
0

बीते दिनों दिग्गज फिल्म एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की ऐतिहासिक फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया था. बता दें कि 22 वर्षों के बाद भी इस फिल्म को आज भी लोगों का उतना ही प्यार मिल रहा है.  

‘गदर 2’ की रिलीज से पहले फैंस के लिए फिल्म मेकर्स एक ब्रिज तैयार कर रहे हैं, ताकि वो आगे की कहानी पूरी तरह समझ पाएं. हाल में ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म के लीड हीरो सनी देओल टीजर में नजर आ रहा है. टीजर में सामने आए एक सीन को देखने के बाद फैंन  बहुत इमोशनल हो रहे हैं.

दरअसल, ‘गदर 2’ का टीजर एक मिनट नौ सेकेंड का है, जिसपर से एक सेकेंड के लिए भी निगाहें नहीं हटतीं. टीजर काफी इमोशनल करने वाला है. शुरुआत में एक महिला की आवाज है, जो कहती है, ‘दामाद है वो पाकिस्ता का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना इस बार दहेज में लाहौर ले जाएगा.’ इसके बाद सनी देओल के कई एक्शन सीन देखने मिलते हैं और आखिर में इमोशनल करने वाला गाना ‘घर आ जा परदेसी…’ बजता है. इस आखिरी सीन में सनी देओल कब्र के सामने बैठकर रोते नजर आते हैं. इसे देखने के बाद फैंस बहुत उदास हो रहे हैं और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. 

कई फैंस को लग रहा है कि शायद उनकी चहेती सकीना की फिल्म में मौत हो जाएगी और उसकी कब्र के सामने बैठकर तारा सिंह रोता नजर आएगा. वहीं कई फैंस जानना चाहते कि ये कब्र आखिर है किसकी? ऐसे में जो फैंस ये सोचकर उदास हो रहे हैं कि ये कब्र सकीना की है, तो ऐसा हरगिज नहीं है. हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार अमीशा पटेल का किरदार सकीना फिल्म में सही सलामत रहेगा. उसकी मौत नहीं होगी. ऐसे में ये साफ है की सकीना नहीं तो तारा सिंह का कोई दूसरा करीबी होगा. ये कौन होने वाला है, इसका खुलासा तो फिल्म रिलीज के बाद ही होगा.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें