होम टेलीविजन बिग-बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में पहुँचे सनी देओल और अमीषा पटेल

बिग-बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में पहुँचे सनी देओल और अमीषा पटेल

276
0

बिग-बॉस सीजन 16 फिनाले बीते रविवार यानी 12 फरवरी को हो चुका है. बता दें कि इस शो को  एमसी स्टैन ने अपने नाम किया है. 

बता दें कि इस शो के टॉप फाइव में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट रहे हैं. वही आज फिनाले में गदर-2 के तारा सिंह और सकीना भी पहुंचे हैं.

लास्ट एपिसोड में तारा सिंह और सकीना यानी सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) नजर आए. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में आया था. फैंस इतने साल से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म 15 अगस्त 2023 यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. 

निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित, नई फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘गदर 2’ फिल्म में मनीष वाधवा जो एक काफी पॉपुलर एक्टर है, ये ‘गदर 2’ में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. अभी तक फिल्म मेकर्स ने ‘गदर 2’ के स्टार कास्ट रिवील नहीं की है. ‘गदर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी जो जिसकी कहानी देश के विभाजन पर बेस्ड थी. फिल्म ब्लॉक बस्टर्स साबित हुई थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म को 100 करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें