होम बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का बनेगा सीक्वल, फिर देखने को...

सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का बनेगा सीक्वल, फिर देखने को मिलेगी सनी और अमीषा की जोड़ी

2190
0
Gadar

आज सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) के करीब 20 वर्ष हो चुके हैं। 2001 में आई इस फिल्म में अभिनेता सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इतने वर्षों के बाद भी लोगों के दिलों में इस फिल्म के लिए एक खास जगह है।

इस दौरान फिल्म के सीक्वल को लेकर कई बार चर्चा हुई, लेकिन बात कुछ आगे नहीं बढ़ी। लेकिन, अब इसे लेकर खबरों का बाजार गर्म है। 

Gadar

बताया जा रहा है कि फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा (Gadar: Ek Prem Katha) के सीक्वल को लेकर प्लॉट और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

उम्मीद है कि इस फिल्म में भी लोगों को सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिलेगी। साथ ही, अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष भी इसमें मुख्य भूमिका में होंगे, जो 2018 में जीनियस’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं।

हालांकि, अनिल शर्मा ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि ‘अपने 2’ की शूटिंग पूरी होने के बाद, वह इसके बारे में अपडेट करेंगे।

यह भी पढ़ें – ईद के मौके पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’, दबंग खान के ‘राधे’ से होगी टक्कर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें