हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘जोजी’ (Joji) फिल्म को रिलीज किया गया। इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म को दिलेश पोथन ने डायरेक्ट किया है, जबकि कहानी स्याम पुष्करन ने लिखी है। फिल्म में विलियम शेक्सपियर की कहानी को नए ढंग से फिल्माया गया है और जो कोरोना महामारी के दौर में लोगों की लालच और ताकत पर आधारित है।
‘जोजी’ (Joji) फिल्म को अभी सिर्फ मलयाली भाषा में रिलीज किया गया है। यह फिल्म हिन्दी फिल्म एक्टर गजराज राव का काफी पसंद आई और वह खुलकर फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
इसे लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने जोजी फिल्म देखी है और वह फिल्म निर्माता और निर्देशक समेत पूरी टीम को ईमानदारी से काम करने के लिए प्रशंसा करते हैं। यह वाकई एक लाजवाब फिल्म है।
उन्होंने आगे लिखा कि आज हिन्दी सिनेमा जगत को ऐसी क्षेत्रीय फिल्मों से काफी सीखने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें – ड्रग्स की चपेट में आ चुके थे जस्टिन बीबर, बोले – बॉडीगार्ड नब्ज चेक करते थे!
यह भी पढ़ें – परिणीति चोपड़ा स्टारर साइना फिल्म 23 अप्रैल को होगी अमेजन प्राइम पर रिलीज