होम वायरल न्यूज़ बापू के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित

बापू के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित

456
0
Gandhi Documentary

दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीय मूल के लोकप्रिय फिल्ममेकर अनंत सिंह (Anant Singh) की महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री (Gandhi Documentary) को 21वें ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ के दौरान बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड दिया गया है।

इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘अहिंसा-गांधी: द पावर ऑफ द पावरलेस’ है। इस डॉक्यूमेंट्री के स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर रमेश शर्मा थे। 

बता दें कि यह डॉक्यूमेंट्री (Gandhi Documentary ) साल 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बनाया गया था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज में काफी देरी हो गई।

Gandhi Documentary

न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होने के बाद डायरेक्टर रमेश शर्मा कहते हैं कि वह यह पुरस्कार हासिल करने के बाद खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट्री हमारे जीवन में गांधी जी के आदर्शों को दर्शाता है और पूरी दुनिया में उनके असर को साबित करता है। उन्हें खुशी है कि इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए उन्होंने गांधी जी की विरासत को जारी रखा है।

वह आगे कहते हैं कि गांधी जी के विरासत पूरी दुनिया की है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से उनका खास रिश्ता रहा है। वह यहाँ काफी अरसे तक रहे थे और उन्होंने मानवाधिकारों और समानता के मुद्दे को नया आयाम दिया। उनके विचार दुनिया में सदैव अहिंसा और शांति को बढ़ावा देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें – ‘द फैमिली मैन 2’ बनी दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें