होम बॉलीवुड गूंगबाई काठियाबाड़ी का गाना ‘जब सैंया आए शाम को’ जारी

गूंगबाई काठियाबाड़ी का गाना ‘जब सैंया आए शाम को’ जारी

678
0

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर खबरों का बाजार इन दिनों गर्म है। बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली बना रहे हैं। 

इसी बीच फिल्म के नए गाने ‘जब सैंया’ को रिलीज कर दिया गया है, जिसे लगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है और लिखा एएम तुराज ने है। 2 मिनट और 47 सेकेंड के इस गाने में शांतनु माहेश्वरी और आलिया भट्ट के बीच शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। 

बता दें कि इस फिल्म को आगामी 25 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म सेक्स वर्कर गूंगबाई काठियाबाड़ी के जीवन पर आधारित है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें