होम टेलीविजन 38 साल की हुई गौहर खान, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

38 साल की हुई गौहर खान, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

498
0
Gauhar Khan

जानी-मानी मॉडल-एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि उनका जन्म 23 अगस्त 1983 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। 

बता दें कि गौहर खान (Gauhar Khan) बिग बॉस के सातवें सीजन की विजेता रह चुकी हैं और फिल्मों में अपने आइटम सांग्स से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर जैद दरबार से शादी रचाई, जो म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।

बता दें कि जैद से शादी से पहले उनका नाम हिन्दी सिनेमा की लोकप्रिय डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान और टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ चुका है। 

Gauhar Khan

खबरों की मानें तो 2003 में गौहर और साजिद ने चुपचुपके सगाई भी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद उनका नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ जुड़ा।

बता दें कि गौहर ने बिग बॉस के अलावा नच बलिये सीजन 5, फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो से भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई और रॉकेट सिंह, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, गेम, इशकजादे, क्या कूल हैं हम जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।

हाल ही में उन्हें 14 फेरे में देखा गया। देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके अलावा विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा जैसे कलाकार भी थे।

यह भी पढ़ें – 33 साल की हुई वाणी कपूर, फिल्मों में आने से पहले करती थी होटल में काम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें