होम बॉलीवुड जानिए क्या रखा गीता बसरा-हरभजन सिंह ने अपने बेटे का नाम

जानिए क्या रखा गीता बसरा-हरभजन सिंह ने अपने बेटे का नाम

481
0
Geeta Basra

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) और क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के घर कुछ समय पहले ही नन्हा मेहमान आया है। हाल ही में दोनों ने अपने दूसरे बच्चे- बेटे का स्वागत किया था। अब कपल ने सोमवार को अपने बेटे के नाम का खुलासा किया। आप को बता दें कि गीता ने 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। 

गीता बसरा ने बेटे के साथ अपनी बेटी हिनाया की एक सुपर क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उन्होंने ने अपने बेटे का नाम ‘जोवन वीर सिंह प्लाहा’ (Jovan Veer Singh Plaha) रखा है। तस्वीर में नन्हा जोवन वीर अपनी बहन हिनाया की बाहों में लिपटा हुआ देखा जा सकता है।  हालांकि इस दौरान वीर का चेहरा छुपा हुआ है। 

Geeta Basra

इंस्टाग्राम पर क्यूट फोटो साझा करते हुए गीता बसरा ने अपनी पोस्ट में लिखा: “मिलिए हीर का वीर से… जोवन वीर सिंह प्लाहा।” कुछ ही समय में उनकी पोस्ट का कमेंट सेक्शन इमोजी और बधाई से भर गया।

बता दें कि गीता बसरा और हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर 2015 को पंजाब के जालंधर में शादी की थी। हिनाया का जन्म जुलाई 2016 में हुआ था। 

गीता बसरा (Geeta Basra) ने अपने अभिनय की शुरुआत 2006 की फिल्म ‘दिल दिया है’ से की थी। वह द ट्रेन और जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उन्हें आखिरी बार पंजाबी फिल्म लॉक में देखा गया था।

यह भी पढ़ें – ब्लू बिकिनी में आलिया भट्ट ने शेयर की बीच सेल्फी, इंटरनेट पर वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें