होम बॉलीवुड दूसरी बार माँ बनने वाली हैं अभिनेत्री गीता बसरा, पति हरभजन सिंह...

दूसरी बार माँ बनने वाली हैं अभिनेत्री गीता बसरा, पति हरभजन सिंह के साथ फोटो शेयर कर दी जानकारी

592
0
Geeta Basra

अभिनेत्री गीता बसरा (Geeta Basra) गर्भवती हैं और वह जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उन्होंने अपने पति हरभजन सिंह के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए, इस बात की जानकारी दी। 

गीता बसरा (Geeta Basra) ने पोस्ट में लिखा है, “कमिंग सून… जुलाई 2021”।  बता दें कि गीता और हरभजन की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम हिनाया है।

Geeta Basra

फोटो में गीता, भज्जी और उनकी बेटी मैचिंग आउटफिट में दिख रहे हैं। गीता के पोस्ट करते ही सिनेमा जगत के कई सितारों सहित खेल जगत की हस्तियाँ भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

गौतरलब है कि गीता का जन्म इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। गीता वहीं पली बढ़ीं और फिर भारत आ गईं। फिल्मों में आने से पहले वह एक मॉडल थीं। उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म ‘दिल दे दिया है’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। लेकिन, फिल्म कुछ कमाल न कर सकी। 

फिर, 2007 में वह फिर से इमरान हाश्मी के साथ ‘द ट्रेन’ में नजर आईं और उनकी दूसरी फिल्म भी फ्लॉप रही। इस फिल्म में गीता ने कई बोल्ड सीन दिए थे।

गीता बसरा ने 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह से शादी कर ली। दोनों ने एक-दूसरे को 3 साल से ज्यादा समय तक डेट किया। हरभजन से शादी के बाद गीता इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो गईं।

यह भी पढ़ें – बिग बॉस फेम माहिरा -पारस के नये गाने ‘रंग लगेया’ का पोस्टर रिलीज, जानिए कब होगा रिलीज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें