फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर हर तरफ चर्चा बना हुआ है।
बता दें कि कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित इस फिल्म को बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा हासिल हुई है।
लेकिन कई लोग इस फिल्म कीआलोचना भी कर रहे हैं, और उनका कहना है कि फिल्म के कारण देश का सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो रहा है। इस बीच, कश्मीरी पंडितों के संगठन ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फिल्म और कश्मीर पंडितों से जुड़ी मुद्दे पर चर्चा की। GKPD के अनुसार, 20 देशों में है हमारी संगठन है और हम लोगों ने विवेक अग्निहोत्री जी से अपील की थी कि कश्मीर पंडितों के मुद्दे पर फिल्म बनाइए। हमने उन्हें करीब 750 पीड़ितों से मिलवाया था।
GKPD के सह संस्थापत सुरेंद्र कौल ने कहा, ‘हमें बुलंद आवाज़ रखने की ज़रूरत पड़ी। हमारे समाज ने अपनो का खून बहते देखा, सरकारी तंत्र समेत हरेक का मौन देखा। कश्मीरी पंडित नरसंहार और विस्थापन के शिकार हुए और लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं थी, नहीं दी गई। पिछले 10 साल से फिल्म के रूप में इसको परदे पर उतरना चाहता था, इसका मकसद पूरी दुनिया को इस पर ध्यान दिलाना था। मामले में संबंधित 700 पीड़ितों के साथ बात की। ‘