होम वायरल न्यूज़ Godzilla Vs Kong: दर्शकों को आ रहा पसंद, फिल्म ने दो दिनों...

Godzilla Vs Kong: दर्शकों को आ रहा पसंद, फिल्म ने दो दिनों में ही कमाए 11 करोड़

454
0
Godzilla Vs Kong

हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग (Godzilla Vs Kong) बीते 24 मार्च को सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म को भारत में रिलीज किए अभी दो दिन ही हुए हैं और फिल्म ने 11 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।

भारत में यह फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलुगू जैसी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी दिखाई जा रही है, जिसका सीधा फायदा फिल्म को हुआ है।

Godzilla Vs Kong

बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 5.40 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन करीब 12 करोड़ के आँकड़े को छूने के बाद, उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 22-25 करोड़ की कमाई कर लेगी, जिसे कोरोना वायरस की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए शानदार कहा जा सकता है।

बता दें कि गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग (Godzilla Vs Kong) एक मॉन्स्टर फिल्म है और यह गॉडजिला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स’ और ‘कॉन्ग: स्कल आइलैंड’ सीरीज की तीसरी फिल्म है।

इस फिल्म में एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, मिली बॉबी ब्राउन और रिबेका हॉल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। पहले यह फिल्म नवम्बर 2020 में आने वाली थी, लेकिन सिनेमाघरों के बंद होने के कारण इसके रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में सम्मानित किए गए इरफान खान, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें