होम मनोरंजन ‘गोविंदा नाम मेरा’ का तीसरा गाना जारी

‘गोविंदा नाम मेरा’ का तीसरा गाना जारी

322
0

लोकप्रिय फिल्म एक्टर विक्की कौशल जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. लोगों को उनके इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आने वाली हैं. 

बता दें कि इस फिल्म के दो गाने जारी किए जा चुके है और आज इसका तीसरा गाना ‘क्या बात है 2.0’ रिलीज कर दिया गया है जो पंजाबी गाने का रीक्रिएटेड वर्जन है. इस गाने में कियारा और विक्की की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में कियारा के किलर मूव्स होश उड़ाने वाले हैं.

इस गाने में, विक्की और कियारा को ट्रैक पर बेस्ट डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. Kyaa Baat Haii 2.0 को बी प्राक ने कंपोज किया है और इसे तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और इसे जानी ने लिखा है. हार्डी संधू और निखिता गांधी द्वारा गाया गया यह गाना वाकई में काफी शानदार है. सॉन्ग में कियारा आडवाणी बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. गाने में एक्ट्रेस के तीन अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे है.

फिल्म में विक्की कौशल एक स्ट्रगलिंग कोरियोग्राफर गोविंदा के किरदार में हैं, जिसकी पर्सनल लाइफ में भूचाल आया हुआ है, क्योंकि वो घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसा हुआ है. भूमि पेडनेकर एक्टर विक्की कौशल की बीवी गौरी के किरदार में है, जबकि कियारा आडवाणी विक्की की गर्लफ्रेंड बनी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें