होम मनोरंजन गोविंदा का COMEBACK ! कितना चलेगा 90 के दशक के हीरो...

गोविंदा का COMEBACK ! कितना चलेगा 90 के दशक के हीरो का जादू?

453
0

लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद अभिनेता गोविंदा ने ‘टिप टिप पानी बरसा’ म्यूजिक वीडियो रिलीज कर अपने डांस का जलवा फिर दिखाने को तैयार है. गोविंदा ने कुछ वक्त पहले ही अपने फैंस से कुछ नया लेकर आने के आने का वादा किया था. गाने की खास बात यह है कि इसको प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी गोविंदा ने ही किया है इसे  आवाज भी उन्होंने दी है यहां तक की इस गाने के बोल भी उन्होंने खुद ही लिखे हैं इस गाने को संगीत दिया है नितेश रामचंद्र ने. 

गाने में मेल लीड रोल में नजर आ रहे हैं गोविंदा और फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी सोनिया कश्यप. गाने के रिलीज होने की जानकारी गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो पोस्ट करके दी. गोविंदा ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. जिसे लोगों द्वारा बेहद प्यार किया जा रहा है और सराहा जा रहा है. गोविंदा के एक फैन ने कमेंट करके लिखा- “अब आप बॉलीवुड में वापस आ गए हैं तो कुछ नया देखने को मिलेगा।”

आपको बता दें हाल ही में फिल्म रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’ में 90 के दशक के गाने टिप टिप बरसा पानी को रीक्रिएट किया  गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स गोविंदा और अक्षय कुमार के गाने को कमपेअर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – पुलिस पहरे में ‘जय भीम’ स्टारर सूर्या तेज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें