होम बॉलीवुड बिहारी की कहानी को दिखाएगी ‘ग्राइंडिंग ह्यूमिनिटी’ फिल्म

बिहारी की कहानी को दिखाएगी ‘ग्राइंडिंग ह्यूमिनिटी’ फिल्म

365
0

बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ग्राइंडिंग ह्यूमिनिटी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है। अब यह फिल्म जल्द से जल्द रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि धर्म बड़ा है या इंसानियत।

इस फिल्म में निर्माताओं ने मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को दिखाने की कोशिश की जाएगा। बता दें कि इस फिल्म का बिहार, झारखंड और बंगाल के कई सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। 

इस फिल्म को बेहद ही सीमित संसाधनों के बीच बनाया गया है और इसमें कई स्थानीय कलाकारों ने बड़ी भूमिका अदा की है। इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है वीणा चैनपुरी ने।

बता दें कि पटना के रहने वाले वीणा चैनपुरी ने नाइन, बाथटब जैसी शॉर्ट फिल्मों के जरिए लोगों की काफी प्रशंसा हासिल की है और उन्हें मिथिला कोशी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार भी मिल चुका है। 

इस फिल्म की 75 फीसदी शूटिंग बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हुई है और इसके कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत राज हैं। इस फिल्म में दानिश अंसारी, आकांक्षा सिंह और रंजीत राज जैसे स्थानीय कलाकार मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें