होम बॉलीवुड करीना के कोरोना की चपेट में आने के बाद, प्रवक्ता की सफाई,...

करीना के कोरोना की चपेट में आने के बाद, प्रवक्ता की सफाई, कहा – पार्टी की वजह से नहीं हुई संक्रमित

415
0

फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। कहा जा रहा था कि करीना बीते दिनों मुंबई में कई पार्टियों में शामिल हो रही थीं, जिनकी वजह से यह वायरस फैला है।

लेकिन उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि ‘करीना ने पूरे लॉकडाउन के दौरान बहुत ही जिम्मेदार रवैया अपनाया था। वह जब भी बाहर जाती थीं तो बहुत ही सावधानी बरतती थीं। इस बार वह और अमृता अरोड़ा एक ऐसे डिनर में शामिल हुईं जिसमें सिर्फ कुछ नजदीकी दोस्त थे और उन्हें कोरोना हो गया।

बयान में आगे कहा गया है कि जैसा बताया जा रहा है, यह एक बहुत बड़ी पार्टी नहीं थी। उस ग्रुप में एक शख्स ऐसा था जो बीमार लग रहा था और लगातार खांस रहा था। हो सकता है कि उसकी वजह से यह संक्रमण मिला हो। इस व्यक्ति को पर्याप्त रूप से जिम्मेदार होना चाहिए था कि वह रात के खाने में शामिल न हो और दूसरों को जोखिम में न डाले।’

इस बयान में कहा गया है, ‘जैसे ही उन्हें पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया और जरूरी नियमों को अपनाया। उन्हें इसके लिए दोषी ठहराना ठीक नहीं है और यह कहना एकदम गैर जिम्मेदाराना है कि उन्होंने लापरवाही बरती। करीना एक जिम्मेदार नागरिक हैं और उनमें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी का भाव भी है।’

यह भी पढ़ें – नेटफ्लिक्स पर आएगी तापसी की लूप लपेटा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें