होम बॉलीवुड गुजरात में होगा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024

गुजरात में होगा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024

710
0

भारत के प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने 69वें एडिशन के साथ गुजरात राज्य में वापसी कर रहा है. फिल्मफेयर और राज्य सरकार ने बुधवार को गुजरात में 2024 में होने वाले फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें एडिशन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

एमओयू हस्ताक्षर समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल उपस्थित रहे. बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि गुजरात के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलुभाई बेरा रहे. परंपरागत रूप से मुंबई में आयोजित होने वाला फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 एडिशन के लिए गुजरात का रुख करेगा. कैबिनेट मंत्री रुशिकेश पटेल ने ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए घोषणा की कि वाइब्रेंट गुजरात 2024 में प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा.

बता दें 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मुंबई में हुआ था. इस समारोह की मेजबानी सलमान खान के साथ-साथ आयुष्मान खुराना-मनीष पॉल ने की थी. वहीं समारोह में विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, गोविंदा और जैकलीन फर्नांडीज ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस किए थे. इस अवॉर्ड सेरेमनी में  ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का अवॉर्ड मिले थे. बता दें बेस्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को तो बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म का अवॉर्ड बधाई दो को मिला था. वहीं बधाई दो फिल्‍म में लीड रोल निभाने वाले राजकुमार राव को बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला है, वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली आलिया भट्ट को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें