होम बॉलीवुड Gulmohar फिल्म का Trailer जारी

Gulmohar फिल्म का Trailer जारी

252
0

फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहा है। इसी बीच उनकी आगामी फिल्म ‘गुलमोहर’ के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। 

बता दें कि भावनात्मक संबंधों, पारिवारिक प्रेम और परिवार पर आधारित इस फिल्म में पद्म भूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म को राहुल चित्तेला ने डायरेक्ट किया है।

‘गुलमोहर’ में अमोल पालेकर, सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा समेत कई कलाकार हैं। ‘गुलमोहर’ 3 मार्च 2023 को सिर्फ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ‘गुलमोहर’ तीन जनरेशन वाले एक परिवार की कहानी है। फिल्म में मनोज बाजपेयी अरुण बत्रा का जबकि शर्मिला टैगोर कुसुम बत्रा का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी पूरे बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बत्रा परिवार अपने 34 साल पुराने घर को छोड़ने जा रहा है। इस घर के साथ उनके कितने इमोशंस जुड़े हुए हैं। साथी पारिवारिक रिश्तों में होने वाले टकराव की झलक भी इस ट्रेलर में देखने को मिलती है। घर छोड़ने के दौरान बत्रा परिवार में किस तरह की उथल-पुथल होती है। मां-बेटे की अनबन और प्यार, पिता और बेटे के बीच मनमुटाव की भी झल देखने मिलती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें