होम वायरल न्यूज़ हंसल मेहता ने 54 साल की उम्र में रचाई शादी

हंसल मेहता ने 54 साल की उम्र में रचाई शादी

451
0

लोकप्रिय फिल्म निर्माता हंसल मेहता अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने लंबे समय की पार्टनर रही सफीना हुसैन से शादी रचा ली है। 

बता दें कि हंसल मेहता को सिटीलाइट्स, अलीगढ़ और ओमेर्टा जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है। अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए हंसल ने लिखा कि “प्यार बाकी सब पर प्रबल होता है। और यह है …”

बता दें कि हंसल मेहता 54 साल के हैं और वह सफीना हुसैन के साथ बीते 17 वर्षों से रह रहे हैं। दोनों के दो बेटे भी हैं।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “तो 17 साल बाद, दो बच्चों के बाद, अपने बेटों को बड़े होते देख और अपने सपनों का पीछा करते हुए, हमने शादी करने का फैसला किया।”

यह खबर सुनने के बाद एक्टर राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, प्रतीक गांधी जैसे कई स्टार कलाकारों ने उन्हें खूब शुभकामनाएं दी। इसके अलावा निर्माता-निर्देशक एकता कपूर, रोहित रॉय, हुमा कुरैशी और फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने भी दोनों को शुभकामनाएं दीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें