होम वायरल न्यूज़ वायरल हो रही है हंसिका की शादी की वीडियो

वायरल हो रही है हंसिका की शादी की वीडियो

336
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. बता दें कि उन्होंने बीते में सोहेल कथुरिया के साथ शादी की थी. उनकी शादी अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जयपुर के पास मुंडोता किले और पैलेस में हुई.

उनकी शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसिका ने अपनी शादी में लोकप्रिय गीत ‘दिन शगना दा’ गाने पर शानदार एंट्री की. वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसिका के भाई उसकी ‘फूलों की चादर’ लिए हुए हैं, जिसके नीचे चलते हुए वह एक शाही लाल लहंगा पहनकर एंट्री करती हैं. गौरतलब है कि हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, भाई इस रस्म को करते हैं जब दुल्हन अपने दूल्हे की ओर चलती है. एक्ट्रेस की एंट्री हर तरह से दिल लुभाने वाली और इमोशनल लग रही है.

इसके अलावा शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें सोहेल अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर सजा रहे हैं. कहीं दोनों एक दूसरे को जयमाल पहनाते दिख रहे हैं. यह वीडियोज न केवल एक दुल्हन राजकुमारी वाली वाइब्स दे रहे है बल्कि इनसे यह भी पता लगता है कि हंसिका अपने परिवार के बहुत प्यार और देखभाल के के साथ पली हुई हैं.  जब वह अपने नए जीवन में कदम रखती हैं तो कैसे पूरा परिवार इमोशनल हो रहा है.

साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 2 नवंबर को बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया के साथ अपनी शादी की पुष्टि की. सोहेल ने एफिल टॉवर के सामने मोमबत्ती, फूल और आतिशबाजी के साथ हंसिका को प्रपोज किया था.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें