होम मनोरंजन हंसिका मोटवानी की शादी पर बनेगा रियलिटी शो

हंसिका मोटवानी की शादी पर बनेगा रियलिटी शो

261
0

फिल्म अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने अपनी खूबसूरती से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. बता दें कि उन्होंने बीते साल 4 फरवरी को उद्यमी सोहेल कथूरिया के साथ शादी रचाई थी. दोनों की शादी राजस्थान जयपुर में स्थित मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में हुई थी. 

इसी बीच अब उनकी शादी में नया ट्विस्ट आने वाला है. एक्ट्रेस बहुत जल्द इस शादी को एक रिएलिटी शो में बदलने वाली हैं. जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.

अब हंसिका अपनी शादी को वेब सीरीज के रूप में फैंस को दिखाना चाहती हैं. हंसिका ने अपनी शादी के ऊपर बनी वेब सीरीज ‘लव शादी ड्रामा’ का पोस्टर कुछ समय पहले पोस्ट किया था. अब हंसिका की वेब सीरीज ‘लव शादी ड्रामा’ का ट्रेलर भी सामने आ गया है. 

हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया की लाइफ का स्पेशल डे 10 फरवरी होने वाला है, क्योंकी इस दिन अब दोनों की शादी का एक वीडियो ‘लव शादी ड्रामा’ डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस ट्रेलर में सबसे पहले मुंडोता फोर्ट की झलक देखने को मिलती है. फिर हंसिका और सोहेल नजर आते हैं. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि “उस वक्त का एहसास है जब.. तुम मेरे जीवन साथी बनने जा रहे हो, तुम हर वक्त मेरे आस-पास हो’… फिर मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मुझे उस लड़के के साथ रहना है जिससे मैं शादी कर रही हूं.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें