होम मनोरंजन ‘हनुमान’ निर्माताओं की बड़ी सौगात

‘हनुमान’ निर्माताओं की बड़ी सौगात

1052
0

प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित और तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म ‘हनुमान’ शुक्रवार, 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है और न केवल साउथ बल्कि हिंदी सिनेमाई दर्शकों द्वारा भी इस फिल्म को काफी पसंद की जा रही है. वहीं इस फिल्म को मिली बंपर सक्सेस के बाद मेकर्स मूवी के अगले भाग की तैयारी में जुट गए है. पहले खबर आई थी कि डायरेक्टर इसके सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन प्रशांत वर्मा ने आखिरकार खुद अपनी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है. फिल्म निर्माता ने अपने एक्स हैंडल पर हनुमान के दूसरे भाग ‘जय हनुमान’ की घोषणा कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है.

निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर तेजा सज्जा की एक तस्वीर दिखाते हुए फिल्म का ऐलान किया है. वहीं इस तस्वीर को शे.र करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है  ‘हनु-मान को पूरी दुनिया से मिले ढेर सारे प्यार और सपोर्ट के बाद मैं एक नए सफर का शुभारंभ कर रहा हूं. मैं खुद इस बात का वादा करता हूं. जय हनुमान का प्री-प्रोडक्शन आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर शुरू होता है.’ 

प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हनुमान’ एक माइथोलॉजिकल फिल्म है. तेजा स्टारर ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में तेजा ने हनुमंत का किरदार निभाया है, जिसे सुपरपावर्स मिल जाती हैं. बता दें कि ‘हनुमान’ का बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से क्लैस हुआ था.  इस लिस्ट में ‘मैरी क्रिसमस’, अयलान’, फिल्म ‘गुंटूर कारम’, कैप्टन मिलर जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके बावजूद ‘हनुमान’ ने दुनिया भर से अब तक करीब 150 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. महज 50 करोड़ रुपये में बनी इस मूवी ने शानदार रकम हासिल की है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें