होम बॉलीवुड 52 साल के हुए अजित कुमार

52 साल के हुए अजित कुमार

462
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार Ajith Kumar आज अपना 52वां जन्म दिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनकी आगामी फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट हुई है. 1 मई 1971 को जन्मे अजित कुमार की ये 62वीं फिल्म होगी, जिसके टाइटल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 

फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फेवरेट एक्टर अजित कुमार को विश कर रहे हैं, सुबह से ही Ajith Kumar के लिए ट्विटर पर #Thala ट्रेंड हो रहा है.

बता दें कि अजित कुमार की फिल्में रिलीज होते ही सुपरहिट साबित होती हैं. थाला की अगली फिल्म का भी दर्शकों को इंतजार है. अजीत कुमार की अगली फिल्म का नाम ‘VidaaMuyarchi’ रखा गया है. अजित कुमार की इस फिल्म को Magizh Thirumeni निर्देशित करने वाले हैं.  Ajith Kumar की ये 62वीं फिल्म होगी, फैंस को अब फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.

तमिल फिल्मों के मोस्ट पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार अजित कुमार की फिल्म जब रिलीज होती है तब तमिलनाडु में त्योहार जैसा माहौल होता है. Ajith Kumar को तमिल फिल्मों का एक्शन स्टार कहा जाता है. अजित कुमार ने बिना किसी गॉडफादर के अपने अभिनय के दम पर साउथ सिनेमा में एक अलग नाम कमाया है. फिल्मों में आने से पहले अजित कुमार बतौर सेल्समैन एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते थे. हालांकि वह बतौर बाल कलाकार फिल्मों में पहले काम कर चुके थे. ऐसे में जिस कंपनी में वह काम करते थे वो बंद हुई तो उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया और आज के समय में वह सुपरस्टार हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें