होम बॉलीवुड 30 साल की हुईं मृणाल

30 साल की हुईं मृणाल

316
0

मृणाल ठाकुर अपनी फिल्में और खूबसूरत अदाओं के कारण हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं. बता दें कि उन्होंने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत, बतौर एक टीवी एक्ट्रेस की थी. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने फिल्मों की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाया है.

बता दें कि उनका जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था और आज वह अपना 30वां जन्मदिन मना रही है. बता दें कि मृणाल शुरू से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं, लेकिन उनके लिए यह राह आसान नहीं थी. 

उनके पिता एक बैंक कर्मचारी हैं और उन्होंने मुंबई के किशनचिंद चेल्लाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद मृणाल ने टीवी सीरियल्स की ओर रुख किया. एक्ट्रेस ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करते ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. 2012 में उन्होंने पहला सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ में काम किया था. बाद में एक्ट्रेस को टीवी के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. लेकिन जिसने भी उन्हें सीरियल में देखा सभी को यही लगा कि ये और भी बेहतर डिज़र्व करती हैं. 

मृणाल ने बॉलीवुड की हीरोइन बनने के लिए लंबा सफर तय किया है और ये उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था कि शुरुआत में जब वह न्यू कमर थीं, तो उनके साथ अलग तरीके से बर्ताव किया जाता था, जिसके बाद कई बार वह घर लौटकर रोने लगती थीं, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि आज से 10 साल बाद की जिंदगी देखो लोग तुमसे इंस्पायर होंगे, तुम्हें देखेंगे और कहेंगे कि अगर ये कर सकती है तो मैं भी कर सकती हूं. इस तरह से मृणाल आगे बढ़ती गईं.

साल 2018 में मृणाल की किस्मत के दरवाज़े खुले और उन्होंने इंडो अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ साइन की. इस फिल्म से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर शुरूआत की. फिल्म लव सोनिया में मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जिसे अपनी बहन की तलाश थी. जिसके चलते वो गलत रास्ते पर धकेल दी जाती हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी तारीफें मिली. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें