होम मनोरंजन मदर्स डे पर फिल्मी सितारों ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट

मदर्स डे पर फिल्मी सितारों ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट

356
0

बीते रविवार यानी 8 मई को दुनियाभर में मदर्स डे के रूप में बनाया गया था। इस दिन बच्चे अपनी माँ को खास महसूस कराने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं। आप दुनिया में किसी भी मुकाम तक पहुँच जाएं, जीवन में मां का एक अलग स्थान होता है। 

इस मौके पर हिन्दी सिनेमा की कई हस्तियों ने भी अपनी माताओं के लिए सोशल मीडिया पर कई भावुक पोस्ट लिखा। 

बता दें कि हाल ही में बेटे को जन्म देने वाले मशहूर साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बच्चे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘प्रिय नील, मैं चाहती हूं कि आप यह जानें कि आप कितने कीमती हैं और हमेशा रहेंगे। जिस क्षण मैंने आपको अपनी बाहों में लिया था, आपका छोटा सा हाथ मेरे हाथ में थाम लिया, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आँखों को देखा, मुझे पता था कि मैं हमेशा के लिए प्यार में था। तुम मेरी पहली संतान हो। मेरा पहला बेटा। मेरा पहला सब कुछ, वास्तव में।’

काजल ने आगे लिखा, ‘आने वाले वर्षों में, मैं आपको हर चीज सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन आपने मुझे पहले ही बहुत कुछ में सिखाया है। आपने मुझे सिखाया है कि माँ बनना क्या है। आपने मुझे निःस्वार्थ होना सिखाया है। शुद्ध प्रेम। आपने मुझे सिखाया है कि एक होना संभव है मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल का टुकड़ा। और यह इतनी डरावनी चीज है, लेकिन इससे भी ज्यादा, यह सुंदर है।’

वहीं करीना ने अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई हैप्पी मदर्स डे’ 

इसके अलावा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने नम्रता शिरोधकर के साथ न सिर्फ अपनी मां बल्कि अपने बच्चों की भी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘मेरी अम्मा को मेरी जीवन रेखा की मां को और दुनिया की सभी माताओं को मातृ दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं! आपका प्यार अपूरणीय है।’

वहीं हाल ही में रणबीर कपूर के साथ शादी रचाने वाली आलिया भट्ट ने माँ और सास नीतू कपूर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी खूबसूर मां हैप्पी मदर्स डे – ऑल डे एवरीडे!’

इसके अलावा कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आमिर खान जैसे कई सुपरस्टारों ने अपनी माँ के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने भाव साझा किए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें