होम वायरल न्यूज़ थम नहीं रहा है ‘हर हर महादेव’ फिल्म को लेकर विवाद

थम नहीं रहा है ‘हर हर महादेव’ फिल्म को लेकर विवाद

288
0

मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म बनी है, जिसे लेकर इन दिनों काफी विवाद मचा हुआ है. बता दें कि इस फिल्म का नाम ‘हर हर महादेव’ है और यह एक मराठी फिल्म है. इस फिल्म के खिलाफ पुणे और ठाणे में प्रदर्शन हुआ जिसके बाद फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है. महाराष्ट्र के ठाणे के एक मूवी थियेटर में ‘हर हर महादेव’ फिल्म दिखाई जा रही थी, तभी एनसीपी नेताओं और उनके समर्थकों ने वहां पहुंचकर फिल्म को रुकवा दिया, आरोप है कि एनसीपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के दर्शकों के साथ मारपीट भी की.

इस फिल्म में बाजीप्रभु को अफजल खान के बारे में शिवाजी को सुझाव देते देखा गया है, जिससे पता चलता है कि शिवाजी को अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. माना जा रहा है कि इस फिल्म में शिवाजी महाराज का चरित्र चित्रण भी सही नहीं है. बार-बार ‘मराठा’ और ‘मराठी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जो मराठा संस्कृति संघर्ष पर भी सवाल उठाता है. फिल्म में जिस तरह से लोगों की हत्या की गई है, वह भी आपत्तिजनक है. शिवाजी महाराज ने अफजल खान को गोद में लिया और फिर उसकी हत्या कर दी, जो इतिहास पर भी सवाल खड़ा करता है.

बता दें कि ‘हर हर महादेव’ में बाजीप्रभु के नेतृत्व की लड़ाई को दिखाया गया है, जहां केवल 300 सैनिकों ने 12,000 दुश्मन सेना से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की था. जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अभिजीत देशपांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुबोध भावे, शरद केलकर, अमृता खानविलकर और सायली संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें