होम मनोरंजन अक्षय ने पृथ्वीराज के गाने ‘Hari Har’ को लेकर कही ये बात

अक्षय ने पृथ्वीराज के गाने ‘Hari Har’ को लेकर कही ये बात

412
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के नए गाने ‘हरि हर’ को रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस गाने को ललेकर अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह गाना फिल्म की जान है और साथ ही वह सम्राट पृथ्वीराज चौहान की साहसी भावना को सलाम भी करते हैं, जिन्होंने अपनी मिट्टी की रक्षा के बचाने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया।

उन्होंने कहा कि यह गाना मातृभूमि की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली राजा के संकल्प की कहानी से भरा हुआ है। यही कारण है कि वह इस गाने के साथ इतनी गहराई से जुड़ते हैं।

बता दें कि इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म से पहले वह टीवी शो ‘चाणक्य’ और फिल्म ‘पिंजर’ को भी निर्देशित कर चुके हैं। यह फिल्म 12वीं सदी के महान राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ अपने राज्य की रक्षा के लिए अपना सबकुछ त्याग कर दिया।

इस फिल्म के जरिए 2017 की विश्व सुंदरी रही मानुषी छिल्लर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत भी करने वाली है। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद जैसे कलाकार भी बड़ी भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें