होम मनोरंजन रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में नया पेंच!

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में नया पेंच!

398
0

बाॅलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में अब एक नया पेंच आ गया है. आलिया भट्ट और रणवीर कपूर इस साल भी शादी के बंधन में नहीं बंधने जा रहे हैं.

रणवीर-आलिया की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे, उनके प्रशंसकों को इस खबर से धक्का जरूर लगा होगा. लेकिन सच तो यही है कि आलिया और रणवीर की शादी अगले साल अप्रैल तक के लिए टाल दी गयी है. इस बात की जानकारी सिलेब्रिटी पैपाराजी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है. पैपाराजी ने इसके पीछे की वजह आलिया भट्ट का वर्क कमिटमेंट बताया है. इन दिनों आलिया अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में लगी हुई हैं. 

पैपाराजी की पोस्ट पर लोगों की अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर की शादी की हालत भी उनकी फिल्म शमशेरा की तरह हो गई है. जो आये दिन टल जाती हैं. तो वहीं कुछ प्रशंसक इस पर अफसोस भी जताते दिख रहे हैं. कुछ ने तो कमेंट बॉक्स में यह तक लिख दिया कि घर ना बनने की वजह से रणवीर आलिया की शादी टल गई है.

आपको बता दें कि इस शादी के टलने के पीछे वजह चाहे जो भी हो लेकिन आलिया और रणवीर के पास फिल्मों की लंबी कतार है. जिसकी वजह से उनके फैंस को अभी इंतज़ार ही हाथ लगने वाली है.

यह भी पढ़ें – भारतीय शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित करने वाली महान डांसर की 101वीं जयंती पर बनेगी बायोपिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें