होम बॉलीवुड 52वें इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर की हुई घोषणा

52वें इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर की हुई घोषणा

413
0

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने IFFI  की घोषणा करते हुए बताया,आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में किया जाएगा साथ ही हेमा मालिनी और प्रसून जोशी का हिंदी सिनेमा क्षेत्र में दिए अहम योगदान का भी जिक्र किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमा मालिनी और प्रसून जोशी ने लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा जगत में अहम योगदान दिया है और उनके द्वारा कई जनरेशन तक लोगों को एंटरटेन किया गया है.

आपको बता दें कि हेमा मालिनी बॉलीवुड जगत की बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्हें लोग ड्रीम गर्ल के नाम से भी जानते हैं जो कि अब मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं.

वहीं बात अगर प्रसून जोशी की जाए तो वो बेहतरीन राइटर होने के साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन भी हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि इस साल पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी आईएफएफआई में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है.

इस समारोह में अमेरिकन फिल्ममेकर स्टीफेन सिजावे को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी इस इवेंट के दौरान कई सारी मूवीज़ की स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें – ट्रोलर्स को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का तगड़ा जवाब!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें