होम बॉलीवुड क्या हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार?

क्या हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार?

287
0

अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म हेरा फेरी के कौन नहीं पसंद करता होगा. बता दें कि इस कॉमेडी सीरीज के अंतर्गत दो फिल्में आ चुकी हैं, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला है. 

इसी बीच खबर है कि हेरा फेरी 3 में अब अक्षय कुमार नहीं कार्तिक आर्यन राजू का रोल निभाएंगे. इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया में  हैशटैग #NoAkshayKumarNoHeraPheri3 ट्रेंड कर रहा है.

बता दें कार्तिक आर्यन के ‘Hera Pheri 3’ में नजर आने की खबरों के बीच खिलाड़ी ने ये साफ कर दिया है की वो इस बार हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे.अक्षय कुमार के ‘हेरा फेरी-3’ में नहीं होने की बात कहने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस इस बात से खुशा नहीं हैं और लगातार #NoAkshayKumarNoHeraPheri3 पोस्ट कर रहे हैं. 

निर्माताओं के इस फैसले को लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया में अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कहा मुझे नहीं समझ आ रहा कि ‘हेरा फेरी-3’ से अक्षय कुमार को हटाकर मेकर्स क्या करना चाह रहे हैं? यह कृष-4 से ऋतिक रोशन को और टाइगर-3 से सलमान खान को हटाने जैसी बात है. एक यूजर ने लिखा- यह फिल्म नहीं, यह हमारे लिए एक इमोशन है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें