होम बॉलीवुड कृषि कानूनों के वापस लेने के बाद, राखी सावंत ने पीएम मोदी...

कृषि कानूनों के वापस लेने के बाद, राखी सावंत ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

403
0

पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने तीन किसान कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. बता दें सरकार बीते साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लेकर आई थी, जिसका कई किसान संगठन लगातार विरोध कर रहे थे. 

पीएम मोदी के इस फैसले के बाद बॉलीवुड सितारों ने इसे लेकर कई ट्वीट किए. इसी क्रम में जब राखी सावंत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इस पर अपनी राय दी. हमेशा अपने बड़बोलेपन से सबको हंसाने वाली राखी ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

एक वीडियो में राखी मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान पर अपनी टिप्पणी देती नजर आ रही हैं. जब राखी से पूछा गया कि मोदी जी ने किसान कानून वापस ले लिया है, इस पर आपका क्या कहना है? 

इसके बाद राखी कहती हैं, “बधाई. चलो अब किसान सब लोग खुश रहेंगे और ये बॉर्डर पर आंदोलन हो रहा था उन्होंने हैंडल सही किया था. मैं बहुत खुश हूं बिल्कुल सही फैसला मोदी जी ने लिया है. बहुत पहले ले लेते तो बहुत सारे किसानों की जान नहीं जाती. उनको हंगर स्ट्राइक भी नहीं करनी पड़ती. लेकिन मोदी जी आपका बहुत अच्छा निर्णय है. जय जवान जय किसान”.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें