होम बॉलीवुड ‘रामायण’ में आमने-सामने होंगे ऋतिक और रणबीर

‘रामायण’ में आमने-सामने होंगे ऋतिक और रणबीर

534
0

बीते शनिवार यानी 2 अक्टूबर को हिन्दी सिनेमा को दो बड़े कलाकारों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को साथ देखा गया था। खबर थी कि दोनों फिल्म मेकर जैकी भगनानी के ऑफिस भी गए थे।

जिसके बाद खबरों का बाजार गर्म था कि क्या जैकी दोनों सितारों के साथ कोई फिल्म बना रहे हैं? लेकिन अब खबर है कि दोनों कलाकार नमित मल्होत्रा ​​के ऑफिस गए थे और वहाँ उन्होंने नमित, मधु मंटेना और डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ ‘रामायण’ (Ramayana)  फिल्म को लेकर एक बंद कमरे में मीटिंग की है।

बताया जा रहा है कि यह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पहली ज्वाइंट मीटिंग थी। फिल्म में ऋतिक रावण का तो रणबीर राम की भूमिका निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल जून के बाद शुरू हो सकती है। हालांकि, अभी तक तय नहीं हुआ है कि फिल्म में सीता का किरदार कौन निभाएगी। 

बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर आधिकारिक ऐलान इस साल दीवाली के मौके पर किया जा सकता है। बता दें कि ऋतिक 15 दिनों में ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग के लिए अबू धाबी के लिए रवाना होंगे। वहीं, रणबीर लव रंजन की फिल्म की शूटिंग की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें – तलाक स्वतंत्रता है… जानिए नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक को लेकर क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें