होम मनोरंजन ऋतिक-दीपिका ने फिर उड़ाए लोगों के होश

ऋतिक-दीपिका ने फिर उड़ाए लोगों के होश

889
0

कई सालों बाद एक बार फिर ऋतिक रोशन यूनिफॉर्म में नजर आने वाले हैं और इस बार उनके साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं. ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स पायलेट के रोल में लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं एक्शन के साथ-साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक केमिस्ट्री भी फिल्म में देखने को मिलने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले ही सामने आए टीजर में इसकी झलक देखने को मिली है और अब एक नया गाना आने वाला है, जिसमें दोनों बोल्डनेस का तड़का लगाते दिखेंगे.

इस गाने को समुद्र किनारे फिल्माया गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण स्विमसूट में दिखेंगी. वहीं ऋतिक रोशन शर्टलेस नजर आने वाले हैं. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की होने वाली है. इस गाने को लेकर ‘फाइटर’ स्टार ऋतिक रोशन ने अपडेट साझा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण ब्लैक मोनॉकिनी में नजर आ रही हैं. ऋतिक रोशन दीपिका को कमर से पकड़े दिख रहे हैं. रिलीज होने वाले इस गाने का नाम ‘इश्क जैसा कुछ’ है. 

इस पोस्टर को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, ”इश्क जैसा कुछ’, 22 दिसंबर को रिलीज होगा.’ दीपिका पादुकोण ने भी इसी कैप्शन के साथ पोस्ट साझा किया है.  

बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है. ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसमें दमदार एरियल एक्शन देखने को मिलेगा. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के साथ, ‘फाइटर’ के पहले मोशन पोस्टर से पर्दा उठाते हुए अपने पंख फैला दिए हैं, जिसका शीर्षक ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें