मुंबई क्राइम ब्रांच ने कंगना रनौत के साथ चल रहे एक मामले में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को अपना बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि 2016 में ईमेल भेजने को लेकर ऋतिक ने कंगना के खिलाफ केस किया था।
केस में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दावा किया था कि उनके नाम से किसी फर्जी मेल आईडी से कोई कंगना को मेल भेज रहा था। वहीं, कंगना ने दावा किया कि मेल ऋतिक के द्वारा ही भेजे जा रहे थे।
लेकिन, मामले ने तब तूल पकड़ा जब कंगना ने बिना नाम लिए ऋतिक को अपना एक्स बॉयफ्रेंड तक बता दिया। इसके बाद दोनों ओर से कई आरोप लगाए गए, ऋतिक ने यहाँ तक कहा कि उन्हें कंगना ने कई ऊटपटांग मेल किए।
इस मामले में पुलिस की तरफ से कंगना और उनकी बहन के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं और 2016 में, ऋतिक के फोन और लैपटॉप की भी जांच हुई है।
फिर, 2020 में ऋतिक के वकील महेश जेठमलानी की अपील पर यह मामला मुंबई पुलिस की साइबर सेल से क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट को दिया गया था। बता दें कि कंगना ने ऋतिक के साथ कृष 3 और काइट्स में काम किया था।
यह भी पढ़ें – फार्म हाउस पर मजदूरों के साथ काम करते दिखे धर्मेंद्र, वीडियो वायरल