होम बॉलीवुड जल्द शुरू होने वाला है ‘हसल 3.0- रिप्रेजेंट’

जल्द शुरू होने वाला है ‘हसल 3.0- रिप्रेजेंट’

1024
0

रैपर बादशाह, स्क्वाड बॉस इक्का, डी एमसी, डिनो जेम्स और ईपीआर का रैप शो ‘हसल 3.0- रिप्रेजेंट’ जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं इस बार दर्शकों को और भी धाकड़ रैपर्स का परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है. भारत का रैप रियलिटी टीवी शो हसल एक पावर-पैक नए सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीजन की थीम इंडिया पर बेस्ड है. एमटीवी हसल 3.0 ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें ये बताया गया है कि शो कब और कहां शुरू होगा. वीडियो में जज और कंटेस्टेंट्स की झलक देखने को मिल रही है. 

एमटीवी हसल 3.0 ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंडिया का बेस्ट देसी हिप-हॉप कलाकारों के लिए सबसे बड़ा मंच तैयार है!तो फुल वॉल्यूम पर चिल्लाओ और दिखाओ अपना उत्साह क्योंकि आ गया है एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट’ इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों सीजन ही लोगों को बहुत पसंद आए थे. अब इस बार ये शो नए थीम के साथ धमाका करने के लिए तैयार है. 

रैप शो ‘हसल 3.0- रिप्रेजेंट’ में एक बार फिर से कोई और नहीं बल्कि फेमस रैपर बादशाह सुपर जज के रूप में नजर आने वाले हैं. रैप पावरहाउस और स्क्वाड बॉस डी एमसी, डिनो जेम्स और ईपीआर इस सीजन के साथ धांसू एंट्री करने के लिए तैयार हैं. इस बार फिर शो में बादशाह सुपर जज और इक्का, डी एमसी, डिनो जेम्स और ईपीआर शो को जज करते नजर आएंगे. 

‘हसल 3.0- रिप्रेजेंट’ का प्रीमियर 21 अक्टूबर 2023 को होगा. यह शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे एमटीवी और जियोसिनेमा पर देखा जा सकता है. शो में पिछली बार की तरह इस बार भी रैपर्स की बैटल देखने को मिलने वाली है. जहां इस बार भी शो में दमदार परफॉर्मेंस देखने के बाद जज और बादशाह उन्हें शो में आगे बढ़ने का मौका देंगे. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें