होम टेलीविजन टला आईफा अवॉर्ड्स 2022, जानिए क्यों?

टला आईफा अवॉर्ड्स 2022, जानिए क्यों?

424
0

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी यानी आईफा अवॉर्ड शो जल्द ही यूएई में होने वाला था। लेकिन अब सभी फैन्स के लिए एक दुखद खबर है कि इस शो को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को निधन हो जाने की वजह से इस शो को स्थगित किया गया है। उनकी मौत के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

उनकी मौत के बाद यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। बता दें कि यह शो 19 से 21 मई तक अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित होने वाला था। आईफा का यह 22वां संस्करण था।

अब आईफा ने फैसला किया है कि यह शो आगामी 14 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक होंगे और नए शेड्यूल को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, आईफा ने टिकट लेने वाले सभी फैन्स से माफी भी माँगी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें