होम बॉलीवुड गोवा में साथ देखे गए गुरु रंधावा और नोरा फतेही

गोवा में साथ देखे गए गुरु रंधावा और नोरा फतेही

465
0

मशहूर गायक गुरु रंधावा और डांसिंग सेनसेशन नोरा फतेही की जोड़ी लोगों को अपना दीवाना बना रही है। फैंस दोनों के अंदाज और स्टाइल को काफी पसंद करते हैं। उन्हें  हाल ही में गोवा के बीच पर साथ देखा गया था। जहां दोनों बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रहे थे। जहां नोरा फतेही ब्लैक शॉट्स और ग्रे टॉप में नजर आ रही थीं। वहीं गुरू रंधावा भी ग्रे और ब्लैक कलर का नाइट सूट पहने दिखाई दे रहे थे।

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों समुंदर किनार वाक करते और हंसते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस के खास रिएक्शन देखे जा सकते हैं। 

एक शख्स ने लिखा – अब कोई कबाब में हड्डी नहीं बनेगा प्लीज, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या नया सॉन्ग आने वाला है। आपको बता दें कि दोनों साथ में पहले भी काम कर चुके हैं। दोनों ने ‘नाच मेरी रानी’ गाना रिलीज कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। बता दें कि इस गाने को 580 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें –लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें