आईएमडीबी फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया का सबसे विश्वसनीय जरिया है। आईएमडीबी ने 2021 की टॉप रेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ टॉप पर रही है। आईएमडीबी की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट की बात करें तो यह कुछ इस तरह है:
1. जय भीम
2. शेरशाह
3. सूर्यवंशी
4. मास्टर
5. सरदार उधम
6. मिमी
7. कर्णन
8. शिद्दत
9. दृश्यम 2
10. हसीन दिलरूबा
अपनी फिल्म के टॉप पर रहने के बाद एक्टर सूर्या ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि ‘एक कलाकार के रूप में, ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपके सामने ऐसी घटनाएं आती हैं जो आपको झकझोर कर रख देती हैं। ‘जय भीम’ ऐसा ही एक अनुभव रहा है, एक ऐसी फिल्म जिसका हिस्सा बनकर मुझे बेहद गर्व है यह इमोशंस और ड्रामा के बेहतरीन मिश्रण के साथ मजबूरी और सामाजिक परिवर्तन की कहानी बताती है।
यह भी पढ़ें – सुनील ने जताई इच्छा, अहान करें इस फिल्म में काम






