होम टेलीविजन जानिए India’s Best Dancer 3 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

जानिए India’s Best Dancer 3 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

469
0

India’s Best Dancer भारत के पसंदीदा डांसिंग शोज में से एक है. बता दें कि इस शो का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो का मेगा ऑडिशन हो गया है और इसमें सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज के रूप में नजर आने वाले हैं. 

बता दें कि India’s Best Dancer 3 अगले हफ्ते से शुरू होगा. इसके कंटेस्टेंट्स लिस्ट नीचे है – 

मध्य प्रदेश से अक्षय पाल और पश्चिम बंगाल से बूगी एलएलबी

पश्चिम बंगाल से नोरबू तमांग और सुष्मिता तमांग

उत्तर प्रदेश से हंसवी टोंक

महाराष्ट्र के समर्पण लामा

महाराष्ट्र से शिवम वानखेड़े

दिल्ली से विपुल खंडपाल

दिल्ली से अनिकेत चौहान:

उत्तराखंड से अंजलि ममगाई

मध्य प्रदेश से शिवांशु सोनी

महाराष्ट्र से अपेक्षा लोंधे

पंजाब से राम बिष्ट

इस बार ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ में कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. बता दें कि यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. पिछली बार शो की जज बॉलीवुड की छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा थी. इस बार एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की जगह सोनाली बेंद्रे शो को जज करते नजर आने वाली है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें